वर्मी कंपोस्ट उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मोतिहारी।पु0च0
नाबार्ड प्रायोजित एलईडीपी के अंतर्गत रामगढ़वा प्रखंड के स्वयं सहायता समूह से जुड़े 150 महिलाओं को रोजगार तथा खेतों में जैविक खाद का प्रयोग करने उद्देश्य से
कृषक विकास समिति मोतिहारी के तत्वधान में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पोखनहिया बाजार में ए के झा डीडीएम द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन कृषक विकास समिति मोतिहारी के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित एलडीएम मोतिहारी तथा जिविका के पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा ,दीपक पासवान ,शैलेश कुमार झा, हृदय फंडीत तथा प्रशिक्षक रवींद्रनाथ कुमार ,राजेंद्रयादव इत्यादि व्यक्तियों ने वर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन एवं केंचुआ खाद की गुणवत्ता पर विशेष रुप से प्रशिक्षण दिया
गया