बिहार में कदाचार मुक्त नल जल योजनाओं में दवा की जाती है हकीकत कुछ और है हरलाखी प्रखंड फुलहर में नल जल योजना भ्रष्टाचारियों का भेंट चढ गया है
वॉइस ऑफ इंडिया संवाददाता
मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड के फुलहर वाड़ नंबर 6 में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना में काफी अनियंमता गड़बड़ी का मामला प्रकाश में सामने आया है इतना ही जिस होकर पाइप गया है गंदगी का अंबार लगा हुआ है कोई देखने वाला नहीं है पाइप अधा अधूरा परा हुआ है नल जल योजना से मुखिया एवं वार्ड सदस्य का जेबी गरम हो रहा है जिससे मलोमाल हो रहा है बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने हर जगह जाकर सबको हिदायत भी दी लेकिन फिर भी नहीं हुआ नल जल योजना चालू मिली जानकारी के अनुसार फुलहर वार्ड नंबर 6 में वाड़ सदस्य बिना देवी का पावर का इस्तेमाल मुकेश शर्मा ही करता है मुकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे भी एक बार ठगी किए थे लेकिन पैसा लौटा दिए जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों को कहना फुलहर वार्ड नंबर छह में काफी गड़बड़ी अनियमता है देखने वाली बात यह है कि करवाई होती है या नहीं