Type Here to Get Search Results !

VOICE OF INDIA

 अक्टूबर क्रांति दिवस का आयोजन


VOICE OF INDIA

भारत की आवाज 

बेतिया ::-सी पी आई (एम) कार्यालय में अक्टूबर क्रांति के अवसर पर बिहार राज्य सचिव मण्डल सदस्य तथा पश्चिम चम्पारण जिला मंत्री का. प्रभुराज नारायण राव ने पार्टी का झण्डा फहराया  । 

          इस अवसर पर बोलते हुए का. राव ने बतलाया कि आज से 97 साल पूर्व 1917 में दुनिया में पहली बार मजदूरों ने का. लेनिन के नेतृत्व में क्रान्ति कर 3 सौ साल से स्थापित रूस में रोमानौब वंश को परास्त कर दुनिया में पहली बार मजदूरों का शासन बना ।

      मार्क्सवाद को जमीन पर उतारने का काम मजदूरों के द्वारा का. लेनिन के नेतृत्व में हुआ था । उसी के बाद दुनिया के दर्जनों देशों  में क्रान्ति के द्वारा लाल झण्डे के नेतृत्व में सरकारें बनी और आज दुनिया के सभी देशों में कम्यूनिस्ट पार्टी मजदूरों के संघर्ष को आगे बढ़ा रही है ।

        का.राव ने कहा कि आज बिहार में उसी क्रान्ति दिवस के अवसर पर भाजपा नीत नीतीश सरकार की समाप्ति के लिए किसान , मजदूरों ने अपनी मतों का इस्तमाल किया है ।

            इस अवसर पर जिला सचिव मण्डल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता , जिला कमिटी सदस्य शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.