बछवाड़ा प्रखंड के कादराबाद पंचायत सरस्वती की प्रतिमा को पूरे विधान के साथ विसर्जित कर दिया गया।
वही प्रखंड में विसर्जन के पूर्व मां सरस्वती की पूजा विधिवत पूजा अर्चना के बाद हवन किया गया। इस बार कोरोना गाइडलाइन के कारण बिना बाजे-गाजे के साथ शांति पूर्वक भक्तों ने भावुक होकर विदा किया।
इसके साथ ही प्रतिमा विसर्जन भी बिना डीजे की ही की गई। लगभग एक बजे दिन के बाद से ही मूर्ति विसर्जन का कार्य प्रारंभ हुआ। जो देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान पूरे जिले में भक्ति का माहौल रहा। बछवाड़ा में गंगा नदी और बलान नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बसंत का स्वागत किया। सरस्वती प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला रविवार से शुरु हो गया है। कोरोना की सख्ती के कारण बिना ताम झाम प्रतिमा का विजर्सन हुआ।विषर्जन कार्यक्रम में शिक्षकों छात्रों का उत्साह काफी देखने को मिला मौके पर अनंत कुमार, दीपक कुमार,पत्रकार प्रभात कुमार, अमन कुमार , सरिता कुमारी, अंजली कुमारी,पुष्पम,रुपम, खुशबू, मुस्कान, निशा, कृष्णा, रुकशाना, रुक्मणि, गीता, गुड़िया,सुजीत कुमार, सोनू कुमार, राज किशोर,समदर्शी,सुभाष,राजा, केशव महाराज, मन्नू समेत दर्जनों छात्र छात्राओं ने विषर्जन कार्यक्रम में भाग लिया।
बछवाड़ा से प्रभात कुमार की रिपोर्ट