वार्ड सचिव चयन प्रक्रिया में धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा शिकायत पत्र
वार्ड की जनता ने वार्ड सदस्य पर बिना बताए अपने कुछ खास लोगों के साथ किसी नीजी मकान में वार्ड सचिव नियुक्त करने का लगाया आरोप
बीडीओ मुकेश कुमार ने दिया जांच का भरोसा
भगवानपुर (बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र स्थित चंदौर पंचायत के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य शोभा देवी के द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवम प्रबंधन समिति के गठन में बरती गई अनियमितता के विरोध में उक्त वार्ड के एक सौ लोगों का हस्ताक्षर किया हुआ शिकायत पत्र ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार को सौंपा |
उक्त शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया की वार्ड सदस्य शोभा देवी ने प्रबंधन समिति के गठन और सचिव चुनाव की प्रक्रिया में पंचायती राज विभाग,बिहार सरकार के दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए कुछ बिचौलिए के इशारे पर गलत तरीके से अपने कुछ खास लोगों को चुप चाप किसी निजी मकान के अंदर बुलाकर रजिस्टर पर खानापूर्ति कर दिया गया जिसकी जानकारी वार्ड के लोगों को भी नहीं हुई | जबकि पंचायती राज विभाग का स्पष्ट निर्देश है की वार्ड में स्थित किसी सरकारी भवन या सार्वजनिक जगहों पर वार्ड के लोगों को जानकारी देकर ही वार्ड सभा की जाएगी |बीडीओ को शिकायत पत्र सौंपने वाले ग्रामीणों में राम बहादुर चौरसिया,संतोष पासवान, राजा पासवान,सुशील यादव,रंजीत महतों सहित दर्जन भर ग्रामीण शामिल हैं और सबों ने एक स्वर में प्रखंड स्तर से उक्त वार्ड में पर्यवेक्षक की मौजूदगी में वार्ड सचिव का चुनाव निष्पक्ष रूप से कराने की मांग की |