रिपोर्ट--प्रशांत कुमार, मोतिहारी
एक साथ चार बच्चे एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म।
शहर के डॉ ज्योति झा के नर्सिंग होम में दिया है जन्म।
जच्चा-बच्चा को देखने के लिए अस्पताल में उमड़ी है भीड़।
तुरकौलिया के शंकरसरैया तनसरैया के चन्दन सिह की पत्नी ने चार बच्चे को दिया है जन्म।
एंकर कहते है न कि जब ऊपरवाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है कुछ ऐसा ही नाज़ारा देखने को मिल रहा है मोतिहारी में जहाँ की एक महिला ने एक साथ सात बच्चो को जन्म देकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है ।जी हां मोतिहारी के शंकर सरैया की रहने वाली चंदन सिंह की पत्नी उषा देवी ने कभी सपने में भी नही सोचा होगा कि जिस एक बच्चे के लिए वर्षो से वो तपस्या कर रही थी व शादी के 10 वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी जिसे एक बच्चा नसीब नही था आज ऊपरवाले की रहमोकरम से एक साथ तीन बेटे व एक बेटी का उपहार मिलेगा । तस्वीरें देखिये कैसे एक महिला ने एक साथ चार बच्चो को जन्म देकर सबको चौका दिया है ।
वीडियो बच्चे ही बच्चे
वही इस संबंध में पुछे जाने पर शहर की जानी मानी चिकित्सक डॉ ज्योति झा ने बताया कि ये दंपत्ति शादी के कई वर्ष बीतने के बाद भी संतान सुख से वंचित थे और बिहार के कई नामी गिरामी डॉक्टरों से इलाज करवा कर भी मायूस थे ,,जिज़के बाद मैंने इनलोगो का इलाज शुरू किया और ईश्वर की कृपा से गर्भ धारण के सात महीने बाद कल इन्हें एक साथ चार बच्चो को जन्म दिया जिसमें तीन पुत्र व एक पुत्री है ।चारो बच्चे व उनकी मां बिल्कुल स्वस्थ है और इन चारों बच्चो को मेडिकल सुविधा के लिए मुज़फ़्फ़रपुर के केजरीवाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ वे सुरक्षित इलाज करवा रहे हैं ।सुनिये ओर क्या कुछ कहना है डॉ ज्योति झा का ,,,
बाइट-- डॉ ज्योति झा महिला चिकित्सिक
वही एक साथ चार बच्चो को जन्म देनेवाली मां का क्या कहना है ये भी सुनिये,,,
बाइट-- उषा देवी मां