Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS बारिश और तेज हवा से भारी छति,कृषि सलाहकार ने दिया बारिश नहीं होने का रिपोर्ट

 बारिश और तेज हवा से भारी छति,कृषि सलाहकार ने दिया बारिश नहीं होने का रिपोर्ट



नावकोठी (बेगूसराय)

बेमौसम बारिश और तेज हवा से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।गुरुवार की रात में तेज हवा और झमाझम वर्षा से ठंड बढ गया। फसल पर विशेष रुप से असर पड़ा है। दलहन,तेलहन,आलू मकई सहित आम लीची  पर भी विपरीत असर पड़ा है। पहसारा पूर्वी के जनार्दन महतो,पहसारा के बूडूल सिंह, टेकनपुरा के रंजीत कुमार,वृंदावन के कुमार गणेश शंकर सिंह,समसा के गौतम गोस्वामी, नावकोठी के दीपक कुमार,अजय कुमार,चकमुजफ्फर के रामनंदन सिंह,विष्णुपुर के टुनटुन पोद्दार,छतौना के सियाराम सिंह,प्रभाकर कुमार (सीताराम) आदि ने बताया कि इस हवा और वर्षा से किसानों को भारी छति का सामना करना पड़ा है।इसी परिपेक्ष में नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने प्रखण्ड विकास पदा० नावकोठी निरंजन कुमार को कृषि सलाहकार के द्वारा गलत रिपोर्ट दिए जाने का ज्ञापन सौंपा गया है।उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि वर्षा  और तेज हवा के चलते किसानों को भारी छति का सामना करना पड़ा है।उसके बाबजूद  विभागीय पदाधिकारी को कृषि सलाहकार श्रवण कुमार के द्वारा वारिस नहीं होने का रिपोर्ट दिया गया है। उहोंने बताया कि कर्मियों के द्वारा  किसान के फसल क्षति का सही आकलन कर सरकार को रिपोर्ट देना चाहिए। ताकि किसानों को फसल क्षति का सही और उचित मुआवजा मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.