Type Here to Get Search Results !

यूरिया खाद की किल्लत से किसान फसलों में नहीं डाल सके यूरिया भगवानपुर (बेगूसराय) सभी खबरों के लिए संपर्क करें,9534457880

यूरिया खाद की किल्लत से किसान फसलों में नहीं डाल सके यूरिया


भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में रब्बी की बुआई के समय से ही कभी डीएपी तो कभी यूरिया की किल्लत देखा गया, जो सिंचाई के समय तो खाद की उपलब्धता बिल्कुल शून्य सा हो गया।पटवन के बाद किसान कभी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विस्कोमान भवन तो कभी किसी खाद दूकान का चक्कर लगाते रहे लेकिन खाद नहीं मिलने के कारण खेत में नहीं डाल सके या फिर यूरिया के जगह डीएपी उर्वरक ही डाल कर संतुष्ट हो गये, लेकिन ज्यादातर किसान कोई खाद नहीं डाल सके। खाद व्यवसायी चोरी छिपे ऊंचे दामों में खाद बेचकर तिजोरी भरते नजर आए। एक किसान ने कहा कि मैं खाद के लिए पहले विस्कोमान भवन फिर प्रखंड क्षेत्र के कयी दूकानों में यूरिया के लिए आरज़ू विनती की लेकिन कोई कहा कि यूरिया खाद के साथ एक स्प्रे वाला दवा लेना होगा तो कोई कहा छः सौ रुपए लगेंगे मेरा मकैय का फ़सल खाद के बगैर बर्बाद हो गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.