*नशे की हालत नशेड़ी ने राहगीरों के साथ किया गाली गलौज व मारपीट , ग्रमीणों ने किया पुलिस के हवाले*
नावकोठी(बेगुसराय):- वॉइस ऑफ इंडिया के संवाददाता रामाधार साहनी के साथ गोविंद कुमार की खास रिपोर्ट
बिहार में पूर्णशराब बन्दी की घोषणा बहुत पहले हो चुका है । लेकिन यह कितना सच है आप सभी जानते हैं । यह सिर्फ कागज के पन्ने में ही बन्द होकर रह गया है । सरकार भी शराब को लेकर बड़े -बड़े वादे कर रही है । लेकिन यह वादे तो विफल होता नजर आ रहा है । पुलिस प्रसासन के द्वारा भी लगभग रोजाना नेशरी को गिरफ्तार किया जाता है । अभी एक घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना से आयी है । जहां पर 3 नशेड़ी ने नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहा था । ग्रमीणों ने कहा कि नशेड़ी चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर का था । जनप्रतिनिधि पंसस अजीत सिंह ने कहा कि जब से छतौना का अप्रोच पथ बना है , तभी से इसलोगो के द्वारा लगभग रोजाना नशे की हालत में गाली-गलौज किया जाता है । उन्होंने यह भी कहा कि अप्रोच पथ पर धूल हो जाने के कारण आज पानी डाला गया । जिसको लेकर कीचड़ हो गया, वो नशे की हालत में आकर गाली-गलौज किया और 2 बोलेरो, बाइक वाले राहगीरों को भी रोककर गाली-गलौज व मारपीट भी किया। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस प्रसासन को दी गयी । सूचना पाते ही नावकोठी व चादपुरा की थाना मौके पर पहुंची । लेकिन नावकोठी थाना क्षेत्र होने के कारण नावकोठी पुलिस प्रसासन के द्वारा तीनों युवक गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया । वही एक बाइक को भी थाना ले जाया गया । सुनील राम ने कहा कि नशेड़ी तीन नशेड़ी था जिसमे एक बादल महतो और दूसरा नीतीश वही उन्होंने कहा कि तीसरे का नाम नही मालूम है । मौके पर जनप्रतिनिधि समेत कई ग्रामीण मौजूद थे ।